मध्य प्रदेश के छतरपुर में BSP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए शख्स ने दिया वारदात को अंजाम
हाइलाइट्स
बीएसपी नेता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे.
महेंद्र गुप्ता 2023 में बीएसपी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़े थे.
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता महेंद्र गुप्ता की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और इसी दौरान बाइक पर आए हमलावर ने उनके सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर सिर में गोली मारी गई. गोली लगने के बाद महेंद्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बसपा नेता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे. नेता के निजी सुरक्षाकर्मी अब्दुल मंसूरी ने कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने गोली मार दी. जब तक वह जवाबी कार्रवाई कर पाते, तब तक हमलावर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकता है. जानकारी के मुताबिक महेंद्र गुप्ता ईशा नगर कस्बे के निवासी थे. उन्होंने साल 2023 का विधानसभा चुनाव बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा था और वह इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. वे सरपंच भी रह चुके थे.
पुलिस ने इस हत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. महेंद्र गुप्ता मध्य प्रदेश में बीएसपी के बड़े नेताओं में से एक थे. उन्हें पार्टी ने 2023 और 2019 में चुनावी मैदान में उतारा था. उन्हें चुनाव में भले ही सफलता नहीं मिली, लेकिन वे अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी नेता की हत्या होने से राजनीतिक माहौल गर्मा सकता है. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस काफी तेजी दिखा रही है और तेजी से जांच कर रही है.
.
Tags: BSP, India news, Madhya pradesh news, Mp crime news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 01:49 IST