Baba Khatu Shyam Mandir: लक्खी मेला में खाटूधाम में करना चाहते हैं भंडारा? ये हैं सबसे सरल प्रक्रिया… एक बार में मिल जाएगी अनुमति

सीकर: बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन हर साल फाल्गुन महीने की ग्यारस (एकादशी) को देश दुनिया से लेकर खाटू धाम तक मनाया जाता है. बाबा खाटू के जन्मदिन के कुछ दिन पहले फाल्गुन मेला या कहें लक्खी मेला भी आयोजित होता है. बाबा श्याम के मेले की डेट श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जारी की जाती है. हाल ही में वर्ष 2024 में होने वाले मेले की तारीख 11 मार्च से 21 मार्च तक है.
बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेला के आयोजन में अब बस कुछ ही और दिन बचे हैं. 11 मार्च को खाटू में बाबा श्याम का मेला लग जाएगा. बाबा श्याम के लक्खी मेला में कई लोग भंडारे का आयोजन करते हैं अगर कोई भक्त भंडारा का आयोजन करना चाहे तो उसके लिए जानें क्या है प्रक्रिया.
लक्खी मेला में कई भक्त करते हैं भंडारा
फाल्गुन महीने में खाटू जाना बड़ा ही शुभ माना जाता है. कई भक्त दूर-दूर से बाबा का मेला और जन्मदिन मनाने राजस्थान के सीकर पहुंचते हैं. यहां पहुंचने के बाद कई भक्त भंडारा लगाकर लोगों की सेवा करते हैं. जानकारी के मुताबिक, चाहे स्थानीय व्यक्ति हो या राजस्थान के बाहर अन्य प्रदेश का रहने वाला हो, कोई भी खाटू धाम आकर के भंडारा कर सकता है.

भंडारा करने की प्रक्रिया
लक्खी मेला के दिनों में भंडारा करने की जो प्रक्रिया है, उसमें सबसे पहले आपको संबंधित स्थानीय एसडीएम के पास जाकर अनुमति लेनी होगी. अनुमति लेने के बाद ही यहां पर कोई भक्त भंडारा का आयोजन कर सकेगा. भंडारा लगाने से पहले आपको जगह सुनक्षित करना होगा कि आप किस जगह पर भंडारा लगा रहे हैं. साथ ही भंडारा लगाने के बाद आपको उस जगह की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा. जानकारी के मुताबिक, अगर किसी के पास अगर अपनी जगह नहीं है भंडारा लगाने के लिए तो प्रशासन द्वारा शुल्क लिया जाएगा.
.
Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 12:53 IST