गहलोत सरकार के वन मंत्री के बेटे पर लगा 50 लाख रुपये बतौर फिरौती मांगने का आरोप, Forest Minister son surrounded in ransom and kidnapping case– News18 Hindi

पीड़ित प्रकाश विश्नोई का 17 जुलाई को जालोर के हड़ेचा से अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता उन्हें हरियाणा के भिलाई ले गए. वहां बंधक बनाकर तीन दिन तक उनके साथ मारपीट करते रहे. पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उनकी बात वन एवं पर्यावण मंत्री सुखराम विश्नोई के बेटे भूपेंद्र विश्नोई से कराई. पीड़ित का आरोप है कि भूपेंद्र ने उनकी रिहाई के बदले 50 लाख की फिरौती मांगी थी.
भूपेन्द्र बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश
पीड़ित का कहना है कि स्थानीय शख्स की मदद से वह अपहणकर्ताओ के चंगुल से भागने में कामयाब रहे. पीड़ित सीधे जालोर में एसपी के सामने पेश हुआ. पूरे मामले की जांच सांचौर के बजाय जालोर में कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. उधर, मंत्री सुखराम विश्नोई के बेटे भूपेंद्र विश्नोई ने सफाई दी है. उन्होंने आरोप को राजनीतिक साजिश बताया है. भूपेंद्र ने कहा पुलिस जांच कर ले. वे तो खुद अपहरण के बाद पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे थे. जालोर एसपी अनुकृति उज्जैनिया ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं. एएसपी ने बताया कि पीड़ित सांचौर के बजाय जालोर में जांच चाहता है, इसलिए बयान भी यहीं दर्ज किए गए हैं.
राजस्थान में अपराध की बाढ़
राजस्थान में पिछले तीन-चार दिन से अपराधों की बाढ़ आ रखी है. एक दिन पहले ही सीकर में लुटेरे पुलिस पर हमला कर उनसे कार लूट ले गये थे. वहीं जोधपुर में पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपहरण और लूट की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.