पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 : सफल अभ्यर्थियों की नई सूची जारी, ये है उपस्थिति की तारीख | Police Sub Inspector Combined Competitive Examination 2021: New list of successful candidates released

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सचिन मित्तल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा—2021 (Sub Inspector Recruitment Exam-2021) में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश की नई सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश अलग से नहीं भेजे जाएंगे।
एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति, एग्रीमेंट एवं शपथ पत्र के प्रपत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर पूर्ति करने के बाद 11 मार्च 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर में अपनी उपस्थिति देंगे।
एडीजी ने बताया कि नियत दिनांक 11 मार्च तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिये जायेंगे।
8 चयनित उम्मीदवार नहीं हुए उपस्थित
गौरतलब है कि इससे पहले, पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में निर्धारित तिथि तक उपस्थित नहीं होने पर आठ अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिए। एडीजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश 9 फरवरी 2024 को जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को 26 फरवरी 2024 तक राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़, अजमेर में उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए गए थे।
चयनित आठ अभ्यर्थियों ने निर्धारित दिन तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इन अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.govin पर उपलब्ध है।
हालांकि, माना जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त किए गए हैं, उनका चयन फर्जी तरीके से हुआ हो, इसलिए तय सीमा में नियुक्ति के लिए नहीं पहुंचे।
एसओजी अब इस मामले की भी जांच कर सकती है। वहीं, एसआई भर्ती परीक्षा की जांच कर रही एसओजी के सामने अब यह सवाल है कि इस भर्ती परीक्षा में कितने डमी अभ्यर्थी बैठे थे। एसओजी की रडार पर करीब दो दर्जन एसआई हैं। अब इनकी अंकतालिकाएं जांचने की तैयारी है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होंगे। जो एसआई गायब चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है। अधिकतर ने अपनी जगह पर बैठाए थे डमी अभ्यर्थी। वहीं, कुछ ने पेपर कॉपी कर की थी तैयारी। पेपर की कॉपी 15 से 20 लाख रुपए में मिली थी।
रिपोर्ट: मनमोहन हर्ष / रवीन्द्र सिंह