Entertainment
ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे दुश्मन हो गए थे सलमान-कटरीना, डायरेक्टर ने किया खुलासा | Salman khan and katrina kaif was not comfortable with each other

ब्रेकअप के बाद कंफर्टेबल नहीं थे सलमान-कटरीना कबीर ने बताया कि जब वह कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को एक था टाइगर फिल्म के लिए सोच रहे थे तब उन्होंने सलमान (Salman Khan) को अप्रोच कर लिया था। हालांकि यह वो स्टेज था जब दोनों का ब्रेकअप हो गया था और दोनों एक-दूसरे को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थे। बता दें कि कटरीना और सलमान कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
OTT Web Series: 2024 में ये वेब सीरीज नहीं देखी तो आज ही डिलीट कर दें नेटफ्लिक्स और प्राइम
इन फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं सलमान-कटरीना सलमान खान और कटरीना की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। साथ में मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, पार्टनर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। लोग अब भी इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं।