Rajasthan Royals matches will be held on this day in Jaipur’s SMS Stadium. – News18 हिंदी

रिपोर्टर -अंकित राजपूत
जयपुर. आईपीएल का सीजन आ गया. खेल प्रेमियों और खासकर क्रिकेट में रूचि रखने वाले लोग हर साल IPL का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपने अपने शहर और अपनी टीमों के लिए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह देखने मिलता है. IPL की टीमों में राजस्थान रॉयल्स के फैंस भी अपनी टीम और मैचों से जुड़ी जानकारी में दिलचस्प रखते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. इस बार आईपीएल के तीन मैच जयपुर में खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान खेल परिषद को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मैच कराने के लिए हरी झंडी दे दी है. राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने मैच की तैयारी तेज कर दी है. मार्च के दूसरे सप्ताह में राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर में प्रैक्टिस करने पहुंचने वाली है
इस बार खेल परिषद कराएगी मैच
. IPL मैचों को लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुछ न कुछ विवाद होता आ रहा है जो हमेशा सुर्खियों में रहता हैं. खेल परिषद का एमओयू और बकाया बिलों को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से विवाद हो गया था. इसके बाद आरसीए के ऑफिस पर ताला लगा दिया गया था. इस बार BCCI ने राजस्थान खेल परिषद को यह जिम्मेदारी दी है. परिषद बेहतर आयोजन की तैयारी में जुट गयी है. पहली बार ऐसा होगा जब जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की जगह सीधे खेल परिषद कराएगा.
नोट करें तारीख
जयपुर के SMS स्टेडियम में 3 मैच होंगे. इनकी तारीख तय हो चुकी हैं. पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स के मैच 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को होंगे. मैच का समय हमेशा की तरह दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे रहेगा. अलग-अलग टीमों के साथ यह मैच होंगे.
पहला मैच -राजस्थान रॉयल्स VS लखनऊ सुपर जॉयंट्स
-दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स VS दिल्ली कैपिटल्स
-तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.
.
Tags: BCCI Cricket, Cricket news, IPL, Local18
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 19:02 IST