Congress Candidate List Lok Sabha Elections 2024: राहुल अमेठी से नहीं लड़ोगे? डर गया? बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर साधा निशाना | Congress Candidate first List Lok Sabha Elections 2024 bjp amit malviya takes a jibe at rahul gandhi says dar gaya jibe after skips amethi

Rahul Gandhi won’t contest from Amethi? डर गया?
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 8, 2024
केरल से सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों के नाम हैं
पार्टी कार्यालय में कांग्रेस महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल द्वारा घोषित सूची में 18 मौजूदा सांसदों को टिकट दिये गये हैं। पहली सूची में केरल से सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। राज्य में पार्टी के मौजूदा 15 सांसदों में से 14 को दोबारा मौका दिया गया है। वडकरा से सांसद के. मुरलीधरन के स्थान पर शाफी परांबिल को उम्मीदवार बनाया गया है। वेणुगोपाल अलापुझा सीट से ताल ठोकेंगे – एकमात्र सीट जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ 2019 में केरल में हार गई थी। मौजूदा सांसद शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। राजनंदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा गया है। कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत पर पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताया है। कर्नाटक से सात उम्मीदवार हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई और पार्टी के राज्य में एकमात्र मौजूदा सांसद डी.के. सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया गया है। सूची में मेघालय की दो सीटें भी शामिल हैं। शिलांग के मौजूदा सांसद विंसेंट पाला को फिर टिकट दिया गया है। लक्षद्वीप, नागालैंड और सिक्किम से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रशासित प्रदेश और दोनों राज्यों में एक-एक सीटें ही हैं।
तेलंगाना से चार और त्रिपुरा से एक सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है। सूची में सामान्य वर्ग से 15 जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से 24 नाम हैं। बारह उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से कम है, आठ की उम्र 50 से 60 के बीच है, और 12 की उम्र 71 से 76 के बीच है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार शाम यहां हुई बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गये।