Jinn lives in this jhar stepwell of dausa – News18 हिंदी

कालूराम जाट/दौसा. जयपुर बीकानेर आगरा हाईवे पर बस्सी तहसील के झर में स्थित एक ऐसी बावड़ी है जिसमें कई साल से जिन्न का वास है. सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो आज भी यह बावड़ी हाईवे पर ही स्थित है और यहां एक जिन्न है. यहां जब जयपुर बीकानेर आगरा हाईवे डबल हुआ था तब भी NHAI की ओर से इसे हटाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन इसे नहीं हटाया जा सका. यह बावड़ी रोड के ज्यादा नजदीक व रोड़ और बावड़ी के बीच गैप नहीं होने के कारणों से कई बार एक्सीडेंट का अंदेशा रहता है इसके कारण इसको हटाया जा रहा था लेकिन यहां इस बावड़ी में जिन्न का वास होने के कारण इसको नहीं हटाया जा सका.
दरअसल, इस बावड़ी का निर्माण आज से लगभग दो ढाई सौ साल पहले करवाया गया था. इस बावड़ी का निर्माण बंजारों द्वारा किया गया था. बावड़ी का निर्माण पानी का स्रोतों को देखते हुए किया गया. इस बावड़ी से यहां के आसपास के लोगों का पानी का जरिया था. इस बावड़ी से यहां के लोग पानी पिया करते थे वह अपनी खेती किया करते थे. यह बावड़ी आज पूरी तरह से सुखी हो गई है.
यह भी पढ़ें- दवाइयों का बाप है ये पहाड़ी पौधा, शरीर के दर्द में है वरदान, हड्डियों को करता है मजबूत, ऐसे करें उपयोग
अब बनाया जा रहा टूरिज्म पॉइंट
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जब इस बावड़ी में पानी रहा करता था तब इस बावड़ी में तीन लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई थी. ऐसे में उन तीनों लोगों की मौत के बाद यहां इस बावड़ी में कई लोगों ने अलग-अलग तरह से चमत्कार देखें और कई लोगों के यहां पर आने से अपनी चरम पीड़ा वह घर का के संकट दूर होते हुए देखा है. जैसे-जैसे इन सभी बातों का आसपास के लोगों को पता चला तो आज दूर-दूर से भी कई लोग यहां पर आते हैं और बावड़ी में पूजा करते हैं जिससे उनका घर का और अपनी मन्नतों को पूरा कर लेते हैं. इस बावड़ी के लिए आरपीएससी की परीक्षा में भी पूछा गया था कि झर की बावड़ी कहां स्थित है. इस बावड़ी का कई बार बाहर और आसपास के लोगों ने मिलकर काम भी करवाया है. लेकिन अब इस बावड़ी पर सरकार का भी ध्यान आया है और अब 50 लाख रुपए की लागत से सरकार इस बावड़ी का जीर्णोद्धार करने जा रही है. इस बावड़ी को 50 लख रुपए की लागत से चमकाया जाएगा. इसमें पूरी तरह से अलग-अलग काम करवाए जाएंगे और इसको अब टूरिज्म पॉइंट भी बनाया जाएगा जिससे लोग यहां इसे देखने को आ सके. हाईवे के ऊपर होने के कारण कई बार इसको विदेशी पर्यटक भी देखते हैं और हाईवे से गुजरने वाले कहीं लोग अपने साधनों को रोक कर या इस बावड़ी को देखते हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 07:33 IST