NRI Live : प्रवासी भारतीय मानते हैं कि भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए | NRI Live : NRIs believe India-US bilateral ties strengthened

मोदी की यात्रा से फर्क पड़ा
उन्होेंने कहा कि कुछ अरसा पहले मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात और इस ऐतिहासिक यात्रा से काफी फर्क पड़ा है। यह बैठक भारत और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा साबित हुई। मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा से भारत-यू.एस. संबंधों को आगे बढ़ाने में अत्यधिक महत्व मिला है। यानि संबंध, आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और वैश्विक महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत की ओर से संबोधित करने की एक यादगार वेला रही। इस यात्रा ने मोदी व बाइडन दोनों नेताओं को विश्वास बनाने, व्यक्तिगत संबंध स्थापित करने और भविष्य के सहयोग की नींव रखने का अवसर दिया है।
प्रदूषण कम करने के प्रयास महत्वपूर्ण
आज भारत और अमरीका के बीच व्यापार, रक्षा, जलवायु परिवर्तन और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित व्यापक मुद्दों पर उच्च स्तरीय चर्चा के लिए एक मंच मिला है। इसने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की शुरुआत और भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विस्तार पर सतत विकास और जलवायु परिवर्तन को कम करने में योगदान दिया है। स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छ भारत मिशन) और नमामि गंगे परियोजना (गंगा नदी कायाकल्प) जैसी पहल के माध्यम से प्रदूषण कम करने के प्रयास भी महत्वपूर्ण रहे। यह विचार दुनिया के अपनाने और इसका अभ्यास करने के लिए बेमिसाल उदाहरण है।