Rajasthan
जयपुर शहर में करणी कथा 14 मार्च से, गणेश मंदिर झोटवाड़ा में हुआ बैनर का विमोचन | Karni Katha in Jaipur city from 14th March

कलश यात्रा 14 तारीक को गणेश मंदिर से रवाना होगी , व कलश माँ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क बांटे जाएंगेै। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। मां फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 16 मार्च को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन शिविर लगेगा , एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल मुद्गल देंगे।