surprised to hear the price goat, bid farewell to the goat by garlanding it with money. – News18 हिंदी
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनू के नजदीकी गांव भड़ौदा कला के एक किसान ने अपना एक बकरा 1 लाख 35 हजार रुपए में बेचा है. यह कीमत सुन बकरे को विदाई देने के लिए आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे. बकरे को पैसों की माला पहनाकर और तालियां बजाते हुए गांव के लोगों ने विदाई दी. इस बकरे को मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने खरीदा है.
इस बकरे के बारे में जानकारी देते हुए न्यूतन ने लोकल 18 की टीम को बताया कि वे पिछले काफी समय से बकरी पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह बकरा सोजत नस्ल का है. बकरियों में यह काफी खास नस्ल होती है. न्यूतन ने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने इस बकरे को ₹50000 में खरीदा था. उन्होंने 3 साल तक एक ब्रीडर के तौर पर अपने फार्म में रखा. उनके फार्म में ऐसे कई ब्रीडर है. इस ब्रीडर की अच्छी कीमत मिलने पर उन्होंने इसे बेच कर दिया.
10 बकरियों से की थी शुरुआत
न्यूतन ने बताया कि उनका परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ था उन्होंने पढ़ाई लिखाई की उसके बाद कंपनियों में काम करना चाहा लेकिन वहां पर संतुष्टि नहीं मिली. विदेशी भी गए वहां पर भी रहे पर वहां पर भी काम करके अच्छा नहीं लगा तो वापस अपने गांव लौट आए. घर आने के बाद एक छोटा सा गोट फार्म खोलकर 10 बकरियों से शुरुआत की. आज अपने इस फार्म से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 10:06 IST