Religion
भगवान मल्लिनाथ जी के मोक्ष कल्याण का निर्वाण लाडू किया अर्पित | Nirvana Ladoo offered for the salvation of Lord Mallinath Ji

निर्माण लाडू के पुण्यार्जक के रूप में समाज सेवी श्री विनेश प्रीती सोगानी , श्री सुरेंद्र सोनल जैन , श्री अक्षय आशा गोधा, चंदा देवी महेंद्र कासलीवाल,राजेंद्र उषा झाझरी, कमल उषा सोगानी ने सौभाग्य प्राप्त किया कार्यक्रम में ज्ञान बिलाला, कैलाश सेठी,विनेश सोगानी, विनोद छाबड़ा , दिपेश अजमेरा,अरूण जैन, अजीत जैन बी ओ बी, सतीष कासलीवाल,जैनेंद्र पाटनी, कमल जैन,मनीष जैन, संतोष अलका कासलीवाल सुरेन्द्र जैन, सुनील गोधा, आरव सोगानी भंवरी देवी काला, आशा सेठी,अंजू जैन,उषा झाझरी, कनकलता जैन बांदीकुई वाले, निधि लुहाड़िया भरतपुर, निर्मला पाटनी सहित अनेकों साधर्मी बंधु उपस्थित रहे।
-पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर
में मोक्ष कल्याणक निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य ब्रह्मचारी दीपक राज , सुषमा , अनंत , सुधांशु सहित अन्य श्रेष्ठी गण मौजूद रहे।