World
Starship: इंसान को मंगल और चांद पर पहुंचाने वाला सुपर रॉकेट हुआ नष्ट | super rocket starship that would take humans to Mars and Moon destroye

दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट
स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि इन शुरुआती टेस्टिंग का प्राथमिक लक्ष्य स्टारशिप (Starship) को ‘ऑर्बिटल स्पीड’ तक पहुंचाना है। एलन मस्क चाहते हैं कि उड़ान इतनी तेज हो कि कुछ ही देर में स्टारशिप पृथ्वी के चारों ओर एक स्थिर कक्षा में प्रवेश कर सके। इसके लिए 28000 किमी प्रति घंटे की स्पीड चाहिए होती है। स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर रॉकेट है। इस रॉकेट को एलन मस्क रीयूजेबल बनाना चाहते हैं। स्टारशिप रॉकेट 121 मीटर लंबा और 9 मीटर के व्यास वाला है।
बता दें कि नष्ट हुए इस रॉकेट को स्पेस एक्स ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट बताया था। इस रॉकेट का सबसे निचला हिस्सा सुपर हेवी बूस्टर था। सफल लॉन्च के दौरान इसने अपना ज्यादातर फ्यूल जला दिया।