Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने बढ़ाई जिला प्रमुख-प्रधान-सरपंचों की सैलरी, जानें अब कितनी हुई तनख्वाह? | rajasthan zila pramukh pradhan sarpanch salary latest update

Zila Pramukh Pradhan Sarpanch Salary : केंद्र और राज्य सरकार के ‘ताबड़तोड़’ फैसलों की झड़ी लगी हुई है। खबर राजस्थान से है जहां भजनलाल सरकार ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच की सैलरी में इज़ाफ़े को मंज़ूरी दी है।
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने को लेकर काउंटडाउन जारी है। भारत निर्वाचन आयोग दोपहर तीन बजे नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा। लेकिन इससे ऐन पहले केंद्र और राज्य सरकार के ‘ताबड़तोड़’ फैसलों की झड़ी लगी हुई है। खबर राजस्थान से है जहां भजनलाल सरकार ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच की सैलरी में इज़ाफ़े को मंज़ूरी दी है।
10 प्रतिशत बढ़ा मानदेय
राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। जारी हुए आदेश के अनुसार इन जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया गया है।
राजस्थान में अब श्रीगंगानगर में नहीं, इन ज़िलों में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीज़ल
बजट घोषणा के अनुसार लिया फैसला
जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय बढ़ाने का फैसला राज्य सरकार की बजट घोषणा का हिस्सा बताया जा रहा है। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ही जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंच का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
जानें कितना और क्या हुआ बदलाव?
शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जिला प्रमुख को वर्तमान में 13 हजार 800 रुपए प्रति माह का मानदेय मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर अब 15 हजार 180 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह से प्रधान को 9 हजार 660 रुपए प्रति माह मिल रहा था, जो अब बढ़कर 10 हजार 626 रुपए हो गया है। वहीं सरपंच का मानदेय 5 हजार 520 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर अब 6 हजार 72 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है।
राजस्थान में आज फिर होगा बड़ा ‘दल-बदल’, कांग्रेस के इन सीनियर नेताओं की होगी BJP में एंट्री
सरकार का होली उपहार: सीएम भजनलाल
जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से होली का उपहार बताया है। ‘एक्स’ हैंडल पर जारी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार – जिला प्रमुख ( जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाया गया है।
संशोधित मानदेय 1 अप्रैल 2024 से लागू-
जिला प्रमुख, जिला परिषद – ₹15180
प्रधान, पंचायत समिति – ₹10626
सरपंच , ग्राम पंचायत – ₹6072
ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार-
जिला प्रमुख( जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का मानदेय प्रतिमाह निम्नानुसार बढ़ाया गया:-
जिला…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 15, 2024