चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अशोक गहलोत ने अपनी पहली पोस्ट में ये लिखा | Lok Sabha elections 2024 date announced, Ashok Gehlot wrote this in his first post

पूर्व सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए लिखा कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें।
डोटासरा का पोस्ट
राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पोस्ट कर लिखा कि जनता जनार्दन कांग्रेस की गारंटी पर मुहर लगाएगी। कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनावों के लिए पूरी मजबूती से तैयार है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। न्याय की लड़ाई में देश कांग्रेस के साथ है।
शुक्रवार को डोटासरा बोेले- बीजेपी ने अपनी पार्टी का खजाना भरा
डोटासरा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड का जो डेटा सार्वजनिक हुआ है उससे स्पष्ट है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की काली कमाई के साधन बनकर रह गई हैं। बीजेपी ने वसूली और चंदा दो, धंधा लो स्कीम से देशभर में लूट मचाई और अपनी पार्टी का खजाना भरा है।’
उन्होंने भजनलाल सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले को नाकाफी बताते हुए कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई सभाओं में गारंटी दी थी कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर किए जाएंगे। इससे अब साफ हो गया है कि राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह गारंटी भी अन्य गारंटियों की तरह जुमला साबित हुआ है।