मंदिर दर्शन करने गई थी 26 साल की महिला, युवक ने बढ़ाई जान पहचान और ले गया जंगल में, कर डाला बड़ा कांड
दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के गाजीपुर गांव के जंगलों में 26 साल की तलाकशुदा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. भरतपुर निवासी पीड़िता का आरोप है कि वह कैला देवी झील का बाड़ा में देवी मां के दर्शनों को गई थी. वहां से आरोपी उसे भरतपुर छोड़ने की बात कहकर बहला फुसलाकर गाजीपुर के जंगल मे ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भरतपुर निवासी हितेंद्र अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़िता का मेडिकल कराया है. मामले की जांच डिप्टी एसपी अमर सिंह मीणा को सौंपी गई है. पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह मीणा के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह भरतपुर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. वह हाल ही में बयाना के कैलादेवी झील का बाड़ा में देवी मां के दर्शनों के लिए आई थी. वहां उसकी मुलाकात हितेंद्र अग्रवाल के साथ हुई थी.
नौकरानी की जरुरत बताकर लिया झांसे में
हितेन्द्र ने उसे बताया कि वह मूलतया बयाना का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल भरतपुर रह रहा है. हितेन्द्र ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है. उसकी पत्नी सरकारी टीचर है. उसे अपने घर में मेड (नौकरानी) की जरुरत है. इसके बाद हितेंद्र ने उसे भरतपुर छोड़ने की बात कहकर अपनी बाइक पर बिठा लिया.
गाजीपुर के जंगल में किया रेप
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद हितेंद्र जरूरी काम बताकर उसे पहले बयाना और फिर गाजीपुर गांव के जंगलों में ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. आरोपी वारदात के बाद उसे बयाना में छोड़कर फरार हो गया. डिप्टी एसपी अमर सिंह मीणा ने बताया कि पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है.
.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rape cases
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 10:22 IST