क्यों पिट गई थी अक्षय कुमार की 50 करोड़ी फिल्म? डायरेक्टर ने सालों बाद मानी अपनी गलती, बताई FLOP होने की वजह

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की साल 2010 में फिल्म ‘एक्शन रीप्ले’ रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी बुरी तरह पिट गई थी. अब फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी ये मूवी लोगों को क्यों पसंद नहीं आई थी. उन्होंने सालों बाद अपनी गलती मानी है और कहा कि वह फिल्म के फ्लॉप होने की वजह सिर्फ और सिर्फ खुद को मानते हैं.
विपुल अमृतलाल शाह ने Vaad के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि ऑडियंस को ‘एक्शन रीप्ले’ में अक्षय कुमार का लुक पसंद नहीं आया था. हालांकि, शूटिंग के दौरान के दौरान अक्षय ने विपुल को इस एक्सपेरिमेंट के लिए टोका भी था लेकिन उन्होंने एक्टर की बात नहीं मानी. डायरेक्टर ने कहा, ‘मैंने एक्शन रीप्ले बनाई, लेकिन वो चली नहीं. डायरेक्टर के तौर पर मुझे फिल्म पीरियड फिल्म बनाना आया नहीं. ये मेरी गलती थी. मैं उसके लिए किसी और की गलती नहीं मानता हूं. बतौर डायरेक्टर ये मेरा फेलियर था.’
डायरेक्टर ने नहीं मानी अक्षय कुमार की बात
डायरेक्टर ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्यों पिट गई थी. विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, ‘एक तो फिल्म में अक्षय कुमार का लुक बहुत गड़बड़ था और उन्होंने मुझे टोका था कि तुम एक्सेरिमेंट को थोड़ा ज्यादा एक्सट्रीम कर रहे हो. ये मत कर. मैंने कहा कि नहीं सर, ये करते हैं. वह हमेशा डायरेक्टर के विजन को सपोर्ट करते हैं, तो उन्होंने मेरी बात मान ली. ये मेरी गलती थी कि उनके टोकने के बाजवूद मैंने फिल्म में उनका वही लुक रखा था.’
अक्षय के लुक की वजह से लोगों को पसंद नहीं आई फिल्म
विपुल अमृतलाल शाह ने बताया, ‘लुक की वजह से लोग थिएटर में नहीं आए कि एक हैंडसम हीरो को तुमने बडे़ दांत वाला और ना जाने क्या-क्या बना दिया है. ये फिल्म बकवास है, हमें नहीं देखनी है, लेकिन जब मूवी टीवी पर आई तो वह अक्षय कुमार की उस वक्त की हाईएस्ट रेटेड फिल्म बन गई थी. कभी-कभी ऐसा होता है कि छोटी सी चीज को लेकर लोग फिल्म को पसंद नहीं करते हैं. फिल्म में ऐश्वराय राय, ओम पुरी, राजपाल यादव जैसे धुरंधर सितारे थे, लेकिन लोग उस मूवी से कनेक्ट नहीं हो पाए थे.’
बॉक्स ऑफिस पर लागत भी नहीं वसूल पाई थी फिल्म
बताते चलें कि ‘एक्शन रीप्ले’ 1970s के बैकड्रॉप पर बनी थी. इसमें अक्षय कुमार के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य रॉय कपूर ने काम किया था. हालांकि, फिल्म का म्यूजिक और गाने सुपरहिट साबित हुए थे, लेकिन कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘एक्शन रीप्ले’ 51 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन दुनियाभर में सिर्फ 46 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई थी.
.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Akshay kumar, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 10:21 IST