World
अफगानिस्तान में बस की हुई तेल के टैंकर और बाइक से जोरदार टक्कर, 21 की मौत और 38 घायल | 21 people dead and 38 injured in Afghanistan

बस की हुई तेल के टैंकर और बाइक से जोरदार टक्कर
आज जल्द सुबह एक बस हेरात (Herat) से अफगान राजधानी काबुल (Kabul) जा रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी। दोनों शहरों के बीच मुख्य हाइवे पर ग्रिश्क में बस की टक्कर तेल के टैंकर और बाइक से हो गई। यह टक्कर बहुत ही जोरदार थी और इस वजह से व्हीकल्स में आग भी लग गई।
21 की मौत और 38 घायल
इस एक्सीडेंट में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग इसमें घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।