ब्राह्मण एक्टर ने की थी मुस्लिम एक्ट्रेस से दूसरी शादी, परिवार का ऐसा था हाल, बोले- ‘ये शादी…’ | Manoj Bajpayee Comment On Interfaith Marriage With Shabana Raza

हम बात कर रहे हैं उस एक्टर की जो फैमिली मैन का किरदार रील में भी निभा चुका है और असल जिंदगी में भी निभा रहा है। ये कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी हैं। मनोज बाजपेयी ने एक्ट्रेस शबाना रजा (Shabana Raza) से शादी की है। वो उनसे 6 साल छोटी हैं और मुस्लिम परिवार से हैं।
परिवार का था ऐसा हाल
इस शादी के समय परिवार में कैसा माहौल था उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से जब अलग धर्म के होने से शादी में होने वाली दिक्कत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दोनों परिवारों के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं हुई।
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi

मनोज बाजपेयी की शादीशुदा जिंदगी
उन्होंने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट भी शेयर किया। मनोज ने कहा-मेरी शबाना के साथ शादी, धर्म से अधिक उन विचार और मूल्यों से जुड़ी है जो हम साझा करते है। उनके बारे में हम बात नहीं करते हैं, ये अनकहे हैं। कल अगर हममें से कोई एक अपने मूल्यों को बदल देता है तो हमारी शादी नहीं चलेगी।
‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी के बढ़ गए भाव, ‘भूल भुलैया-3’ के लिए वसूल की मोटी रकम
मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना
आपको बता दें कि मनोज और शबाना की एक बेटी भी है। इनका नाम अवा नायला है। मनोज और शबाना ने 2006 में शादी की थी। शबाना भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।