विराट कोहली से तुलना करना ठीक नहीं… स्मृति मंधाना ने क्यो कहा ऐसा? बोलीं- उन्होंने जो करियर में…
नई दिल्ली. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास रचा. आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता. विराट कोहली की कप्तानी में मेंस टीम भी आज तक ऐसा नहीं कर सकी थी. मंधाना की इस उपलब्धि के बाद विराट को मंधाना से कंपेयर किया जाने लगा. मंधाना ने कहा है कि हमारे बीच तुलना करना ठीक नहीं है.
स्मृति मंधाना ने कहा,” खिताब अपनी जगह है लेकिन नंबर 18 ने भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और यह एक बड़ी बात है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच तुलना करना सही होगा. क्योंकि मेरा करियर अभी जहां है. वह (विराट कोहली) उसे पहले ही हासिल कर चुके हैं. मुझे तुलना किया जाना पसंद नहीं है क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है. वह कमाल है. वह कई युवाओं के इंस्पिरेशन रहे हैं. शीर्षक बहुत सी चीज़ों को परिभाषित नहीं करता है. हम सभी उनका सम्मान करते हैं और मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में विराट के लिए वही सम्मान होना चाहिए.”
विराट कोहली का टी20 विश्व कप खेलना जरूरी… पूर्व सेलेक्टर ने दिया बयान, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह
स्मृति ने आगे कहा,” मेरे लिए कुछ भी अलग नहीं है. मैं 18 और 18 को एक तरीके से नहीं देखती हूं. जर्सी नंबर खुद की पर्सनल च्वाइस होती है और इससे यह तय नहीं होता कि आप गेम कैसे खेल रहे हो. बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में आरसीबी ने स्मृति मंधाना को तीन करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वह महिला आईपीएल में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी थीं.
आरसीबी का यह पहला खिताब है. टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. उधर, दिल्ली को लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में हार मिली. उसे पहले सीजन में भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली को 113 रन पर रोक दिया था.
.
Tags: Royal Challengers Bangalore, Smriti mandhana, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 14:59 IST