Delhi Liquor Case: केजरीवाल पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा – बेल को राहत न समझे AAP | BJP take a dig on arvind kejriwal over Delhi Liquor Case
केजरीवाल और सिसोदिया ने मिलकर किया घोटाला
उन्होंने ईडी की पूछताछ में बीआरएस एमएलसी के. कविता के बयान को आधार बताते हुए कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने मिल कर शराब घोटाला किया है। पात्रा ने आगे कहा कि अविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताते हुए अदालत से अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर कोई रोक नहीं लगाई, बल्कि यह भी कहा कि समन का सम्मान न करना भी अपने आप में अपराध है।
केजरीवाल ने ईडी के समन का अपमान किया
पात्रा ने आगे कहा कि पिछले 6 महीने में अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी 9 बार समन भेज चुकी है। लेकिन केजरीवाल ने एक भी समन का सम्मान नहीं किया और इन 9 समन पर 18 बहाने बनाए। साथ ही भारत के संवैधानिक ढांचे की मान्यताओं का भी अपमान किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग हर दिन मीडिया से बात कर दूसरों पर आरोप लगाते थे और कहते थे कि आप जांच कराइए और जांच के बाद चुनावी मैदान में उतरिए, आज वही लोग समन से भाग रहे हैं, डर रहे हैं।