क्या पंजाब में अकाली दल और भाजपा फिर होंगे एकसाथ? 22 मार्च के बाद होगा फैसला | Will Akali Dal and BJP come together again in Punjab Decision will be taken after March 22

22 मार्च के बाद हो जाएगा साफ!
आगामी कुछ दिनों में गठबंधन की स्थिति साफ हो जाएगी। दरअसल, बीजेपी नेता एसएस चन्नी ने बताया कि पंजाब में दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है। चन्नी ने कहा, “बातचीत चल रही है। इसमें कुछ समय लगेगा।” उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल 22 मार्च को कोर कमेटी की मीटिंग करेगी। उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी और शिरोमणिअकाली दल के बीच एक औपचारिक बैठक होगी। गठबंधन पर फैसला बीजेपी आलाकमान लेगा।”
2019 दोनों एक साथ लड़े थे चुनाव
बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ा था। इसके बाद तीन कृषि कानून को लेकर केंद्र से मतभेद की वजह से दोनों पार्टियां अलग हो गईं। दो वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव की बात करें तो, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।