इंस्टाग्राम पर बलु मोहम्मद बना बलु सिंह, नमाज नहीं, पढ़ता था हनुमान चालीसा, हिंदू लड़की देखते ही करता था ऐसा काम
प्यार से ज्यादा पाक चीज इस दुनिया में कुछ भी नहीं है. इस फीलिंग में लोग अपने से ज्यादा अपने पार्टनर का ख्याल रखते हैं. लेकिन समय के साथ कुछ लोगों ने इसे नापाक करने की साजिश रचनी शुरू कर दी. लव जिहाद इसी का परिणाम है. दूसरे धर्म की लड़कियों को झूठ बोलकर लोग उनके साथ प्यार का नाटक रचते हैं. एक बार लड़की उनके झांसे में आ जाती है तब उसका फायदा उठाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की जाती है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में जोधपुर से सामने आया.
जोधपुर में एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाया. लड़की को अपने झांसे में लेने के लिए लड़के ने अपना धर्म छिपाया. लड़का मुस्लिम था लेकिन उसने लड़की को बताया कि वो भी हिंदू है और मंदिर जाता है. इस बात को जानने के बाद लड़की उससे बातचीत करने लगी. थोड़े ही दिन में दोस्ती प्यार में बदल गई और लड़का लड़की से मिलने यूपी से जोधपुर भी आ गया. लेकिन आगे जो हुआ उसने इस रिश्ते को घिनौना बना दिया.
बदला था नाम
जानकारी के मुताबिक़, शख्स का असली नाम बलु मोहम्मद था. लेकिन उसने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बलु सिंह लिख रखा था. इस नाम से वो कई हिंदू लड़कियों को फॉलो करता था. पीड़िता को भी बलु मोहम्मद ने अपने फेक प्रोफ़ाइल से रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी. बलु अट्ठारह साल की युवती से मिलने यूपी से ओसियां आया था. यहां उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
धर्म परिवर्तन का बनाया प्रेशर
लड़की ने प्यार में अंधी होकर बलु पर यकीन कर लिया. लेकिन जब लड़की ने उसे शादी करने को कहा तब बलु ने अपने असली इरादे बताए. बलु ने बताया कि वो मुस्लिम है और अगर वो उससे शादी करना चाहती है तो सूए अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा. इसके बाद लड़की ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और पुलिस में मामला दर्ज करवाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के एडवोकेट जितेंद्र पंचारिया सहित पूरी टीम व हिंदू संगठन थाने पहुंचे और शख्स पर कड़ी कार्यवाई की मांग की.
.
Tags: Ajab Gajab, Love jihad, Love Jihad Law, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 10:18 IST