Rajasthan
छोटू देवी का बड़ा काम : शाईवाल नस्ल की गाय का संरक्षण, आज 70 गाय की मालकिन

Woman Success Story : छोटू देवी को गौ नस्ल संरक्षण की प्रेरणा पंजाब के नूरमहल में स्थित कामधेनु गौशाला से मिली. उनकी इस गौ सेवा में उनके पति बाबूलाल ढाका मदद करते हैं. वो रेल्वे सुरक्षा बल में तैनात हैं. 10 साल पहले उन्होंने शुद्ध शाईवाल नस्ल की 15 गायऔर 1 शुद्ध शाईवाल नस्ल का सांड खरीदा था. आज उनके पास शाईवाल नस्ल की छोटी, बड़ी मिलाकर 65 गाय और 5 शाईवाल नस्ल के सांड हैं.