Rajasthan
होलिका की राख कर देगी आपको चांदी-चांदी, बस कर लें ये उपाय! #local18 – News18 हिंदी

- March 23, 2024, 17:18 IST
- News18 Rajasthan
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, होलिका दहन की विधिवत पूजा करने से घर में नकरात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। इतना ही नहीं होलिका दहन की पूजा विधिवत के साथ करने से परिवार के सदस्यों को बीमारियों से मुक्ति मिलती है.