टाइटंस ने 2 ओवर में ही उतार दिया पंड्या का बुखार, बुमराह की घातक गेंदबाजी का नहीं मिला तोड़ | ipl 2024 gt vs mi score updates hardik pandya booed in ahmedabad

पंड्या ने मैच का पहला ओवर डाला और ऋद्धिमान साहा ने चौका मारकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस ओवर में शुभमन गिल ने भी एक चौका जड़ा और कुल 11 रन बटोरे। ल्युक वुड ने दूसरा ओवर डाला और सिर्फ 7 रन खर्च किए। हार्दिक ने तीसरे ओवर में 9 रन लुटा दिए और कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जसप्रीत बुमराह को मोर्चा पर लगाया और उन्होंने साहा को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई।
Just Bumrah Things 🤷♂️@Jaspritbumrah93 on target in his first over 👏#GT reach 47/1 after 6 overs
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/oPSjdbb1YT #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/Zt6vIEa0me
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
पावरप्ले तक गुजरात ने 1 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए। पियुष चावला ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने कप्तान गिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद साई सुदर्शन और अजमतुल्ला ओमरजई ने तेजी से रन बनाते हुए 10 ओवर में टीम को 82 तक पहुंचा दिया। 11वें ओवर में इन बल्लेबाजों ने 17 रन बटोरे। अजमतुल्ला को जिराल्ड कोएट्जी ने 17 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बुमराह ने दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
तीसरे ओवर की अपनी पहली और दूसरी गेंदों पर लगातार दो विकेट चकटाकर बुमराह ने गुजरात के बड़े स्कोर की उम्मीज पर पानी फेर दी। 18वां ओवर ल्युक वुड का काफी महंगा रहा और 19 रन लुटाए। बुमराह ने 19वां ओवर किया और सिर्फ 7 रन खर्च किए. इस तरह उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टाइटंस 20 ओवर में 168 रन बना सकी।