Rajasthan
कैसे एक नेता अपने ही गढ़ में पहला चुनाव हारी, फिर दो बार बनी CM, देखें Photos

मध्य प्रदेश की भिंड दतिया लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. क्योंकि, इस सीट पर बीजेपी सिर्फ एक ही चुनाव हारी है. इस सीट पर लगातार 35 वर्षों से बीजेपी का कब्जा है. आज आपको इस सीट से जुड़ी रोचक कहानी बताते हैं. इस सीट पर चुनाव लड़ने वाली राजघराने की एक महिला ऐसी भी थी जिसे यहां से तो हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आगे जाकर वो बहुत बड़ी नेता बनी. वो न केवल बहुत बड़ी नेता बनी, बल्कि एक बड़े राज्य की दो बार मुख्यमंत्री भी रही. (रिपोर्ट- रवि रमन त्रिपाठी. तस्वीरें- साभार-@VasundharaBJP)