Entertainment
1990 की सबसे महंगी फिल्म, 4 बड़े स्टार्स पर मेकर्स ने बहाए करोड़ों रुपए, निकली आदिपुरुष से भी बड़ी FLOP
02
इस फिल्म में एक नहीं बल्कि ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया , अमिताभ जैसे 4 बड़े स्टार थे. इसमें अमिताभ बच्चन ने टाइटैनिक सुपरहीरो अजूबा की भूमिका निभाई थी. इनके अलावा सोनम, शम्मी कपूर, दारा सिंह, सईद जाफरी और अमरीश पुरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कुल मिलाकर इसमें 9 स्टार्स ने काम किया था.