Rajasthan

पहले चरण की तस्वीर साफ, कांग्रेस व भाजपा में ही आमने-सामने का मुकाबला | Picture of first phase clear, face to face contest between Congress an

पहला चरण: कांग्रेस-भाजपा के ये प्रत्याशी मैदान में
लोकसभा क्षेत्र—- भाजपा—- कांग्रेस
1-श्रीगंगानगर—- प्रियंका बालन—- कुलदीप इंदौरा
2-बीकानेर—— अर्जुनराम मेघवाल—- गोविंद मेघवाल
3-चूरू—- देवेन्द्र झाझडिय़ा—- राहुल कस्वां
4-झुंझूनुं—– शुभकरण चौधरी—- बृजेन्द्र ओला
5-सीकर—– सुमेधानंद सरस्वती—- अमराराम-सीपीआई (कांग्रेस से गठबंधन)
6-जयपुर—- मंजू शर्मा—- प्रतापसिंह खाचरियावास
7-जयपुर ग्रामीण—– राव राजेन्द्र सिंह —-अनिल चौपड़ा
8-अलवर—– भूपेन्द्र यादव—- ललित यादव
9-भरतपुर—- रामस्वरूप कोली—- संजना जाटव
10-करौली-धौलपुर—- इंदुदेवी जाटव—- भजनलाल जाटव
11-दौसा—- कन्हैयालाल मीणा—- मुरारीलाल मीणा
12- नागौर—- ज्योति मिर्धा—- हनुमान बेनीवाल-(रालोपा गठबंधन)

भाजपा ने वर्तमान सांसदों के टिकट काटे
भाजपा ने अब तक कुल 25 में से 24 सीटों पर टिकट घोषित कर दिए हैं। अभी तक केवल भीलवाड़ा सीट पर टिकट घोषित नहीं किया है। पिछली बार भाजपा की 25 में से 24 सीटों पर भाजपा और एक सीट नागौर में रालोपा से गठबंधन था। ऐसे में फिलहाल 23 सीटों की बात करें तो अब तक वर्तमान कई सांसदों को दुबारा मैदान में नहीं उतारा है।
इनमें बांसवाड़ा में कनकमल कटारा की जगह कांग्रेस से आए महेंद्र जीत सिंह मालवीया को मौका मिला है। भरतपुर से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझडिय़ा, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी, उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की जगह मंजू शर्मा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार की जगह शुभकरण चौधरी, श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद मेघवाल की जगह प्रियंका बैलान, धौलपुर-करौली से सांसद मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव और दौसा से जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है।

तीन सांसद बन गए थे विधायक
पिछले चुनाव में जीते छह सांसदों को इस बार पार्टी ने विधानसभा का चुनाव लड़ाया था। इनमें तीन जीते थे और तीन हार गए थे। इनमें से जीते तीन सांसद विधायक बन गए। इनमें अलवर से बाबा बालकनाथ, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से दीया कुमारी जीती थी। वहीं जालोर से देवजी पटेल और झुंझूनु से नरेन्द्र खींचड, अजमेर से भागीरथ चौधरी ये हार गए थे। हालांकि इस बार पार्टी ने एक हारे सांसद भागीरथ चौधरी को मौका दिया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj