इनकम टैक्स नोटिस के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश भर में प्रदर्शन | Congress protest across the state against income tax notice

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोटा में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए तो वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कांग्रेस नेताओं ने इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई को विपक्ष को कमजोर करने की साजिश बताया।
जयपुर में विरोध प्रदर्शन में नहीं दिखा उत्साह
वहीं राजधानी जयपुर में शहर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन के नाम पर खानापूर्ति की गई। दरअसल अजमेर रोड पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के कार्यालय उद्घाटन के बाद दोपहर दो बजे कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर ही एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे।
हालांकि कार्यालय उद्घाटन के बाद जहां कुछ कार्यकर्ता सीधे ही गंतव्य के लिए रवाना हो गए तो कुछ कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने की बजाए छाया तलाशते हुए नजर आए। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं में भी कोई उत्साह नजर नहीं आया और 5 से 10 मिनट नारेबाजी करते हुए इतिश्री कर ली गई। व्यस्ततम सड़क पर प्रदर्शन के चलते लंबा जाम भी लग गया। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी खाचरियावास वापस सभी कार्यकर्ताओं को अपने कार्यालय के अंदर ले गए। प्रदर्शन के पश्चात जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वीडियो देखेंः- Kalpana Soren meet Sunita Kejriwal : सुनीता केजरीवाल से मिलीं कल्पना सोरेन |Sunita Kejriwal