Rajasthan
जैन सोशल ग्रूप महानगर ने आयोजित किया रक्तदान शिविर… 56 यूनिट हुआ रक्तदान | Jain Social Group Mahanagar organized blood donation camp… 56 units of blood donated
ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन छाबड़ा ने बताया कि इस शिविर में 56 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें बाहर से आये दर्शनार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव सुनील गंगवाल ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही रात्रि को भगवान आदिनाथ के समक्ष 48 दीपक प्रज्वलित कर भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का कुशल संयोजन पंकज- विनीता जैन, अजय -मोना जैन, अभय -अनीता बोहरा किया है।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जैन, रवि जैन, वीरेंद्र जैन, दीपेश छाबड़ा, सुशील कासलीवाल, नरेंद्र -स्वाति जैन, अमिता जैन, विनीत जैन व काफ़ी संख्या में दंपत्ति सदस्यों के साथ स्थानीय धर्मावलम्बियों ने सहभागिता निभाई । इससे पूर्व ग्रुप ने जैन छात्रावास सांगानेर में लगभग 150 छात्राओं को भोजन करवाया।