World
बोलीविया में टक्कर के बाद पलटी बस, 4 की मौत और 36 घायल | Bolivia bus crash killed 4 and injured 36
4 की मौत और 36 घायल
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 36 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ की स्थिति कुछ गंभीर बताई जा रही है पर वो खतरे से बाहर हैं।
Bus de Transtin Dil Rey choca con vehículo, dejando saldo de 4 muertos y 36 heridos. Más información aquí: https://t.co/kJ9z0y3S02#AccidenteVial #Sucre #Potosí pic.twitter.com/mhYqgGQ8Tm
— Periódico La Patria (Bolivia) (@LaPatriaDigital) April 1, 2024
किस वजह से हुआ हादसा?
हादसे के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में पता चला कि यात्रियों से भरी बस और दूसरा व्हीकल अलग-अलग दिशाओं में जा रहे थे तो उनमें से एक दूसरे की लेन में घुस गया। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में अमेरिका में कार रैली, लोगों ने कहा – ‘अबकी बार 400 पार’