Rajasthan
पहले सोता रहा एसएमएस अस्पताल प्रशासन और आज ली मीटिंग, बोले अधिकारी: अब अंग प्रत्यारोपण की एनओसी देने की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन | The process of giving NOC for organ transplant will be online
प्रिसिंपल डॉ राजीव बगरहट्टा ने बताया कि इस तरह फर्जी तरीके से एनओसी जारी करना वाकई में बड़ी घटना है। इसको रोकने के लिए हम अब इस सिस्टम को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल में ट्रांसप्लांट होना है, वहां का प्रशासन मरीज और डोनर दोनों की एप्लीकेशन ऑनलाइन ही भेजेगा, ताकि हमें पता रहे कि किस हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट हो रहा है।
एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि हम इस प्रक्रिया को सरल करने के साथ ही नई एसओपी बनाने पर भी विचार कर रहे हैं, ताकि मरीजों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़े और उन्हें जल्द से जल्द ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए एनओसी मिल सके। हमारी कोशिश है कि इस पूरी प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाया जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।