क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टी20 सीरीज से बाहर, टीम के साथ नहीं लौटेंगे भारत-krunal pandya out of t20i series after tested positive for covid 19 in colombo india vs sri lanka t20i series– News18 Hindi

बता दें भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) मुकाबला अब बुधवार को होगा और तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. तीन मैचों की यह श्रृंखला होगी क्योंकि कुछ और मामले भी आने पर भारतीय टीम के पास नेगेटिव आरटी पीसीआर के साथ इतने खिलाड़ी हैं कि टीम उतारी जा सकती है. कृणाल मंगलवार को पॉजिटिव पाये गए और आइसोलेशन में हैं. पूरी टीम के आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है.
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल बदला
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा ,’ भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढ़ा दिया गया है . अब यह 28 जुलाई को होगा .’ उन्होंने कहा ,’ मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है . मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे .’ सूत्र ने कहा , ‘सब कुछ ठीक रहने पर बुधवार को मैच होगा. करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और आइसोलेशन में हैं . ‘
IND VS SL: क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे 8 भारतीय खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव-पृथ्वी शॉ पर भी खतरा
भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा ,’हम सभी टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने अपने कमरे में पृथकवास में हैं . भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट गेंदबाज लेकर आया है . मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है . अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे . भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था . यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए . इससे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है .
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.