रवीना ने बेटी राशा के साथ घृष्णेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, फैंस बोले-‘आप बिल्कुल…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. उनकी रील्स और फोटोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी बेटी संग महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंची थीं. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की है.
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा के साथ महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में दर्शन किए हैं. इस दौरान की अपनी कुछ फोटोज रवीना ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह और उनकी बेटी मंदिर के बाहर पोज देती नजर आ रही हैं.
न अमिताभ बच्चन, न राज कपूर, भारतीय सिनेमा के वो पहले सुपर हीरो, जिनके नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड
फोटो शेयर कर लिखा खास कैप्शन
रवीना ने मंदिर से कुछ खास तस्वीरें शेयर की है. जिनमें एक में वह माथे पर टिका लगाए नजर आ रही हैं. एक फोटो में बेटी संग खड़ी नजर आ रही हैं. उनकी इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि आप तो बिल्कु अपनी बेटी की ही तरह दिख रही हैं.
रवीना इस उम्र में भी अपनी बेटी को मात देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के वेरुल गांव में है. यह 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है. त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर तहसील के त्र्यंबक शहर में एक प्राचीन हिंदू मंदिर है. जहां हाल ही में एक्ट्रेस रवीना अपनी बेटी संग दर्शक करने पहुंची थी. सामने आई फोटोज में मां बेटी की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.
.
Tags: Bollywood news, Raveena Tandon
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:06 IST