ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर… जिसे परवीन बॉबी की चाहत ने बना दिया खलनायक, एक्ट्रेस से मिलने पहुंचा था बंबई और…

मुंबईः परवीन बाबी बॉलीवुड की वो हसीना थीं, जिनके चाहने वालों की देश में ही नहीं दुनिया में भी कोई कमी नहीं थी. परवीन बाबी जितना अपने करियर को लेकर मशहूर थीं उनकी रियल लाइफ उतनी ही विवादों में रही. परवीन बाबी ने अपने करियर में ‘मर्द’ से लेकर ‘कालिया’ तक जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों को दीवाना बनाया था. ऐसे ही एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना एक ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर मुंबई आ पहुंचा था और फिर उसकी किस्मत ऐसी पलटी की वो इंजीनियर से खलनायक बन गया. 90 के दशक में इस खलनायक का पूरी इंडस्ट्री में दबदबा था, जो कई फिल्मों में दिखाई दिया था.
हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के खूंखार विलेन्स में से एक बॉब क्रिस्टो की, जिन्होंने ‘कालिया’, ‘सच्चाई की ताकत’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘गुरु’, ‘फर्ज की जंग’ और ‘मर्द’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. बॉब क्रिस्टो एक दौर में हिंदी सिनेमा के सबसे खूंखार विलेन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके थे, जो कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. हालांकि, ये बात और है कि रियल लाइफ में क्रिस्टो काफी नरम दिल के थे.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बॉब पहले एक्टर बनने भारत नहीं आए थे, बल्कि उन्हें परवीन बाबी की खूबसूरती और दीवानगी अपनी तरफ खींच लाई थी. जी हां, क्रिस्टो परवीन बाबी से मिलने ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे. लेकिन, किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेन्स में से एक बना दिया. क्रिस्टो को वीजा नहीं मिला था, जिसके चलते वह भारत में ही रह गए और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई.

बॉब क्रिस्टो का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. (फोटो साभारः imdb)
बॉब क्रिस्टो ने एक मैगजीन में पहली बार परवीन बाबी की तस्वीर देखी थी, जिसके बाद वह अभिनेत्री के दीवाने हो गए. परवीन से मिलने के लिए क्रिस्टो मुंबई पहुंच गए. क्रिस्टो का जन्म 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान क्रिस्टो अपने पिता के साथ जर्मनी में अपनी दादी के पास चले गए. इस दौरान बॉब ने जर्मनी में थिएटर में भी काम किया था. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अपना करियर भी इसी लाइन में बना लिया. लेकिन, फिर परवीन बाबी की दीवानगी उन्हें भारत खींच लाई और किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Parveen babi
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 15:34 IST