नीट टॉप रैंकर्स का पसंदीदा कॉलेज, यहां दाखिला मतलब सेना में नौकरी पक्की! छोड़ देते हैं इसके लिए टॉप कॉलेज

Army College: भारत में डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एक एंट्री गेट है. इस गेट को पार किए बगैर डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं. इसी के जरिए देश के टॉप संस्थानों में शुमार आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (ACMS) में एडमिशन मिलता है. इसके लिए नीट में अच्छे स्कोर लाने वाले भी AIIMS जैसे टॉप कॉलेजों को भी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. इस कॉलेज में अगर एडमिशन मिल गया तो भारतीय सेना में ऑफिसर (Indian Army Officer) की नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (ACMS)
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के तहत वर्ष 2008 में इसकी स्थापना की गई थी. इसका उद्देश्य योग्य सेवारत सेना कर्मियों, पूर्व-सेना कर्मियों, युद्ध विधवाओं, सेना की विधवाओं के बच्चों को एमबीबीएस की डिग्री प्रदान करने के लिए गुणवत्तापूर्ण मेडिकल एजुकेशन मुहैया कराना है. यह उत्तर भारत का एक टॉप मेडिकल कॉलेज है. आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (ACMS) गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एफिलिएटेड होने के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है.
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में कितनी है सीटें
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS) में एमबीबीएस के लिए कुल 100 सीटें और बीएससी के लिए 30 सीटें हैं. एमएलटी. 100 एमबीबीएस सीटों में से 85 सीटें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के जरिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजर्व होता है. इसके अलावा बाकी 15 सीटें सेना कोटा के तहत योग्यता हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजर्व होती है. बी.एससी. के लिए एमएलटी, आर्मी कोटा के तहत सभी 30 सीटें भरी हुई होती हैं.
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी एडमिट कार्ड
नीट यूजी स्कोरकार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
पुलिस वेरिफिकेशन
कैरेक्टर सर्टिफिकेट
माता-पिता का आईडी कार्ड
रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
सर्विस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
.
Tags: Indian army, NEET, Neet exam, NEET Topper
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 08:44 IST