प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज से करेंगे विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात, Congress in-charge Ajay Maken reached Jaipur-will meet MLAs one-to-one from today– News18 Hindi

इससे पहले मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचे अजय माकन का कांग्रेस के आला नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. उसके बाद माकन होटल मैरियट के लिए रवाना हो गये. वहां माकन ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा के साथ बैठक की. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और विधायकों से होने वाले वन-टू-वन मुलाकात के कार्यक्रम पर चर्चा हुई. माकन अभी होटल में ही ठहरे हुये हैं. वे करीब 9.30 बजे विधानसभा के लिये निकलेंगे. वहां वे विधायकों से चर्चा करेंगे.
यह रहेगा माकन का दो दिन का पूरा शिड्यूल
– माकन विधानसभा में विधायकों से दो दिन तक वन-टू-वन मुलाकात कर फीडबैक लेंगे.
– पहले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा मुलाकातों का सिलसिला.
– 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होंगी मुलाकातें.
– दोनों दिन दोपहर में डेढ़-डेढ़ घंटे का लंच ब्रेक होगा.
– सबसे पहले जयपुर के विधायकों को मिलेगा अपनी बात कहने का मौका.
– बुधवार को जयपुर के साथ ही कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से होगी रायशुमारी.
– 29 जुलाई को अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के विधायकों से होगा संवाद.
– कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायकों से भी माकन चर्चा करेंगे.
– अजय माकन 2 दिन में करीब 119 विधायकों से मिलेंगे.
– 29 जुलाई को सीएमआर में रात्रि भोज का आयोजन होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.