Rajasthan
घर के इस कोने में लगाएं ये तस्वीर, बदल जाएगी किस्मत! #local18 – News18 हिंदी
- April 14, 2024, 17:44 IST
- News18 Rajasthan
संतोष कुमार चौबे बताते हैं जैसे सात घोड़े की तस्वीर आपको पूर्व दिशा में लगानी है.पूरब दिशा सूर्य का घर होता है और सात घोड़ा सूर्य को ही रिप्रेजेंट करता है.यही कारण है कि वहां पर यह तस्वीर लगाने से उसे दिशा की एनर्जी और ज्यादा तेज हो जाएगी और घर में सूर्य का विशेष आशीर्वाद होगा.