दिलजीत दोसांझ के फैन ने लुटाया प्यार, सिंगर ने फोटो शेयर कर दिया बेहद खास रिएक्शन
नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ’अमर सिंह चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के चलते भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिया.
कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत दोसांझ के हजारों फैन मौजूद थे और सिंगर के फैंस ने अलग-अलग तरह के प्रयासों से उनका हौसला बढ़ाया. एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक फैन द्वारा लिखे गए एक पोस्टर पर अपना रिएक्शन भी दिया. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में इवेंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक प्रशंसक को हाथ में पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है.
(फोटो साभार-instagram@diljitdosanjh)
दिलजीत द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में फैन लिखते हैं, ‘होएगा बीबर, होएगा ट्रैविस, साड्डा ता ऐ ही है’. सिंगर इस फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखते हैं, ‘वोकल फॉर लोकल’. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से अधिक भारतीय टैलेंट का समर्थन करने का आग्रह किया, जैसे वे इंटरनेशनल कलाकारों का करते हैं.
दिलजीत के सेट का उद्घाटन कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारुकी ने किया, जिन्होंने ‘मदारी’ गीत प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र में एमएमआरडीए आर2 ग्राउंड में आयोजित किया गया था. इक कॉन्सर्ट में कृति सेनन, वरुण धवन, मनीष पॉल, अंगद बेदी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, यूलिया वंतूर, सिंगर हर्षदीप कौर, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, राजकुमार राव, पत्रलेखा, अर्पिता खान शर्मा, शूरा खान, राम कपूर, गौतमी कपूर, मुनव्वर फारुकी, अवनीत कौर और बोनी कपूर जैसे सितारे शामिल हुए थे.
.
Tags: Diljit Dosanjh, Entertainment news., Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 21:15 IST