Religion
िजेता प्र शिक्षा र्थियों को दिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र | Awards and certificates given to the winning students
समारोह में हरिशंकर दास वेदान्ती, निर्मलदास महाराज, डॉ सुरेन्द्र कुमार शर्मा,सांवरमल शास्त्री, डॉ राजेश्वरी भट्ट, गोपीनाथ शर्मा समेत सभी स्टॉफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का माल्यार्पण, शाल , श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हरिशकर दास महाराज ने भारतवर्ष को जगद्गुरु बताते हुए भारतवासियों के लिए प्रभु राम जैसे श्रेष्ठ चरित्र को प्रेरणादायक बनाया। कार्यक्रम में हरिशकर दास महाराज ने भारतवर्ष को जगद्गुरु बताते हुए भारतवासियों के लिए प्रभु राम जैसे श्रेष्ठ चरित्र को प्रेरणादायक बनाया।