कंगना रनौत को मिला कुलदेवी का वरदान! मां को सपने में देवी ने दिया दर्शन, घर से हजारों KM दूर है मंदिर
निशा राठौड़/उदयपुर:- राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी सुंदरता के साथ देवीय शक्तिपीठों के लिए भी अपनी खास पहचान रखता है. आज हम आपको एक ऐसे देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने वास्तु कला के लिए दुनिया में जाना जाता है. वहीं इस मंदिर से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की भी खास श्रद्धा जुड़ी हुई है. हम उदयपुर शहर के नजदीक स्थित जगत अंबिका मंदिर की बात कर रहे हैं. यह मंदिर 10वीं से 12वीं शताब्दी में निर्मित करवाया गया था. इस मंदिर में मां अंबे के स्वरूप में मूर्ति विराजित है, जिसे जगत अंबिका के रूप में पूजा जाता है.
अनोखी है मंदिर की वास्तुकला
नागर शैली में निर्मित यह मंदिर राजस्थान का मिनी खजुराहो कहा जाता है. इस मंदिर की वास्तुकला को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. इतिहासकार श्रीकृष्ण जुगनू ने बताया कि शिलालेख से पता चलता है कि विक्रम संवत 1017 में किसी सबपुरा नामक व्यक्ति के पुत्र वल्लूर ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था. जगत अंबिका माताजी मंदिर के अलावा सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के कारण उसे जगत माता जी मन्दिर कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:- व्यवसायियों की ईष्ट देवी हैं ये माता, राजस्थान के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक, ऐसे हुई थी स्थापना
कंगना रनौत की कुलदेवी हैं जगत अंबिका माता
उदयपुर शहर से 50 किलोमीटर कुराबड़ कस्बे में स्थित जगत अंबिका मंदिर को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी अपनी कुलदेवी के रूप में पूजती हैं. कंगना रनौत ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उनकी मम्मी के सपने में देवी की मूर्ति आया करती थी. जब उन्होंने पता लगाया, तो उन्हें पता चला कि जगत अंबिका मंदिर में स्थित मूर्ति उनकी कुलदेवी के रूप में हैं. उनके वंशज यहीं हिमाचल प्रदेश के थे. इसके बाद कंगना रनौत ने यहां से माता की ज्योति लेकर अपने घर पर मूर्ति स्थापित की थी. आपको बता दें कि जब भी कंगना रनौत उदयपुर शहर आती हैं, तो वह इस मंदिर में माथा टेकने जरूर आती हैं.
.
Tags: Hindu Temple, Kangana Ranaut, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 16:23 IST