Health
सरकार ने दी हिदायत, Bournvita को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की लिस्ट से हटाएं! | Bournvita removed from health drinks category

NCPCR ने पहले भी फूड सेफ्टी अथॉरिटी (FSSAI) से ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी जो सेहत के लिए ठीक नहीं होते, फिर भी उन्हें ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताकर बेचा जाता है.
गौर करने वाली बात ये है कि भारत के खाद्य कानून में अभी तक ‘हेल्थ ड्रिंक’ को परिभाषित नहीं किया गया है और ऐसे किसी प्रोडक्ट को ‘हेल्थ ड्रिंक’ बताना नियमों का उल्लंघन है. FSSAI ने भी इसी महीने ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश दिया था कि वो दूध या मॉल्ट से बने पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक’ ना बताएं.
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक यूट्यूबर ने अपने वीडियो में Bournvita की आलोचना की थी. उनका कहना था कि Bournvita में बहुत ज्यादा चीनी, कोकोआ और खतरनाक रंग हैं जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.