Panther seen in Bhilwara, forest department rescued with the help of villagers – News18 हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ाः भीलवाड़ा शहर के निकटवर्ती जोरावरपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब बकरियां चला रहे एक चरवाहे को अचानक पैंथर दिखाई दिया. इस दौरान एक बकरे को अपना शिकार बना लिया और उसे पास में स्थित खान में लेकर चला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पैंथर की तलाश शुरू की. इस दौरान खान में छिपे पैंथर को पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.
ग्रामीण सांवरलाल जाट ने कहा कि जोरावरपूरा निवासी बद्री लाल गुर्जर खान की और बकरियां चरा रहा था. इसी बीच अचानक से एक पैंथर आ गया और उसने एक बकरे को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद उन्होंने मुझे और वन विभाग की टीम को सूचना दी. ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से खान तक जाने का रास्ता सही करवाया और पिंजरा लगाकर खान के दोनों मुंह की ओर ग्रामीणों ने पत्थर में कटीले झाड़िया लगाकर उसे पैक कर दिया. ताकि पैंथर वहां से बाहर नहीं निकल पाए. इसी बीच खान के पास लगे पिंजरे से दहाड़ की आवाज सुनी. वन विभाग की टीम खान के आसपास पहुंची और पैंथर को पकड़कर उसे गाड़ी में रखा.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में कुछ दिन मिलता है ये फल, बाजार में खरीदने वालों की लग जाती है भीड़, किडनी और कब्ज में कारगर
अपने कुनबे के साथ रहता है पैंथर
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंजर प्रशांत भट्ट व वनपाल लालचंद चंद्र ने कहा कि यह पैंथर अपने परिवार के साथ यहां रह रहा है. नर पैंथर तो पकड़ में आ गया. लेकिन मादा पैंथर और बच्चे अभी भी इस खान में हो सकते हैं. जिसके चलते इस खान के पास दूसरा पिंजरा लगाया है. ताकि मादा पैंथर और बच्चे भी पकड़ में आ सके.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 17:31 IST