दूसरे चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और शशि थरूर समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है. इस चरण में कुल 108 सीटों पर मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण के लिए नेताओं समेत निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तमाम दलों को ऐसे कई दिग्गज मैदान में हैं जिन पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इनमें कांग्रेस के राहुल गांधी, शशि थरूर, बीजेपी से हेमा मालिनी और अरुण गोविल तथा सीपीआई की एनी राजा शामिल हैं. इस चरण में केरल की वायनाड, उत्तर प्रदेश की मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, राजस्थान की जोधपुर, जालौर, बाड़मेर, महाराष्ट्र की अमरावती, यवतमाल, मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, होशंगाबाद लोकसभा सीट शामिल हैं.
लोकसभा की इन सीटों पर होगा चुनाव
दूसरे चरण में शुक्रवार, 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा. इनमें असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, मणीपुर की एक, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीट शामिल हैं.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Jodhpur News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mathura news, Meerut news, Rahul gandhi latest news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 14:32 IST