मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया पद्मभूषण का अवॉर्ड, एक्टर ने दिया धन्यवाद, मुस्कुराते हुए ग्रहण किया सम्मान
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मभूषण का अवॉर्ड हासिल किया है. मिथुन चक्रवर्ती का नाम इस काफी पहले ही इस सम्मान के लिए चुना गया था. अब सोमवार को इस अवॉर्ड से मिथुन चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया है. मिथुन को देश के तीसरे सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित होकर धन्यवाद दिया. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का इस सम्मान के लिए काफी दिन पहले ही नाम चुन लिया गया था.
President Droupadi Murmu presents Padma Bhushan in the field of Art to Shri Mithun Chakraborty. Along with the unique distinction of portraying lead roles in a large number of films, Shri Chakraborty has also been active in the field of social service. pic.twitter.com/3jYEaOOxEm
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024
.
Tags: Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 22:24 IST