शादी से पहले आरती सिंह का वेडिंग आउटफिट हुआ खराब! एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर साझा किया दुख, बोलीं- ‘मेरे कपड़ों पर..’
नई दिल्ली. गोविंदा की भांजी और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. इन दिनों आरती सिंह और उनके मंगेतर दीपक चौहान की शादी का जश्न जारी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज और वीडियोज साझा कर फैंस संग अपनी खुशी बांटी है.
इस दौरान आरती सिंह ने शादी से पहले अपने आउटफिट की फोटो साझा कर बताया कि उनका शादी का जोड़ा खराब हो गया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की जिसमें उनके पीले रंग के आउटफिट पर उनकी बिल्ली बैठी हुई है. ये फोटो साझा करते हुए आरती सिंह कैप्शन में लिखती हैं, ‘ये कपड़ों पर बैठकर ड्रेस खराब कर रही हैं महारानी’.
एक्ट्रेस की शादी का जश्न बैचलर पार्टी और ‘शगुन की हल्दी’ समारोह के साथ शुरू हुआ. पिछले हफ्ते, आरती ने अपनी शादी का कार्ड हाथ में लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया था, और नई जिंदगी की शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मैचिंग ब्लाउज के साथ रेड साड़ी में आरती बेहद खूबसूरत लग रही थी.
.
Tags: Arti Singh, Entertainment news., Govinda
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 21:47 IST