Rajasthan
Enjoy the famous food of Jaipur at one place – News18 हिंदी
03
मसाला चौक में जयपुर शहर का फेमस फूड जिनमें सम्राट भोजनालय, रामा कृष्णा कलकती चाट,गोपाल सिंह पतासी भंडार,शंकर समोसा, सेठानी का ढाबा, सोमीलाल रावत मिष्ठान भंडार, रमन दोसावाला,श्री झरखन नाथ पोहा और चाट, दिल्ली चाट और कैफे, वाह! बन्ना, ब्रजवासी फालूदा केसर कुल्फी, पवन राजस्थानी व्यंजन, हाउस ऑन फायर, प्रेमप्रकाश समोसा, गुलाब जी चाय वाले,जयपुरी चटकारा, महावीर राबड़ी भंडार, गुलाब जी की चाय से जैसी सभी फेमस दुकानें एक ही जगह पर स्थित हैं.