पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस के लिए किया प्रचार? वीडियो वायरल

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगरमी चरम पर है. इस, बीच एक विशेष राजनीतिक दल के लिए अपने समर्थन का दावा करने वाले मशहूर हस्तियों के कई एआई-जनरेटेड वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं. हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन भी एक रैली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. अल्लू अर्जुन भी फेक न्यूज के शिकार हो गए हैं.
वीडियो को सबसे पहले अभिनेता और स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर खान द्वारा सोशल मीडिया साइट X पर शेयर किया गया था. उन्होंने दावा किया कि पुष्पा अभिनेता कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसके तुरंत बाद, वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा समान कैप्शन के साथ साझा किया गया. हालांकि दावा सच नहीं है.
What more does congress need, if #Dhoni and #AlluArjun are supporting them. It’s more than enough! pic.twitter.com/gsch9F0YaF
— KRK (@kamaalrkhan) April 22, 2024
.
Tags: Allu Arjun, Congress, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 13:29 IST