40 लाख का कर्जा, 4 गाड़ियां… जानिए पूर्व क्रिकेटर के पास कितनी है संपत्ति, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष को देंगे टक्कर

कोलकाता. बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस संसदीय क्षेत्र में लड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. हालांकि, नामांकन दाखिल करने के बाद कीर्ति ने अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष पर बच्चा-बचा शब्द से हमला बोला. उन्होंने दिलीप पर व्यंग्य करते हुए कहा, ”पागल क्या नहीं कहता, बकरी क्या नहीं खाती!”
कीर्ति आजाद की तरफ से दाखिल एफिडेविट (शपथ पत्र) के मुताबिक, उनके पास कुल चार गाड़ियां है, जिनमें 2 स्कोर्पियो, एक टाटा निक्सन और एक मारुति सियाज कार है. ज्वैलरी की बात करें, तो टीएमसी उम्मीदवार के पास 230 ग्राम सोना है, बाजार में जिसकी कीमत करीब 13 लाख 80 हजार है.
पूर्व क्रिकेटर के चल संपत्ति 3 करोड़ रुपए से अधिक है, जिसमें बैंक में जमा धन, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश शामिल है. वहीं, अचल संपत्ति की बात करें, तो कीर्ति आजाद के पास 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि टीएमसी उम्मीदवार की कुल देनदारी (कर्ज) 40 लाख से ज्यादा की है.
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, TMC
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 18:36 IST